
जम्मू-कश्मीर में सभी 20 जिला मुख्यालयों डीडीसी की 14–14 सीटे हैं. इस तरह 280 डीडीसी सीटों पर 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस चुनाव में कुल मिलाकर करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ है.
10:23 am 22 dec 2020
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में कुल मतदान का प्रतिशत ऐसा रहा… पहला चरण: 51.76%,दूसरा चरण: 48.62% ,तीसरा चरण: 50.53%,चौथा चरण: 50.08%,पांचवां चरण: 51.20%,छठा चरण: 51.51%,सातवां चरण: 57.22% आठवां चरण: 83.5%
10:13 am 22 dec 2020
जम्मू-कश्मीर के राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि काउंटिंग के लिए सभी 20 जिला मुख्यालयों पर जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. रिटर्निंग अधिकारी हर DDC सीट की काउंटिंग प्रोसेस का प्रभारी होगा. पूरे प्रोसेस की निगरानी की जाएगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग होगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
10:00 am 22 dec 2020
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कम से कम 20 राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया. इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के भी तीन वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं. पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने को ‘गुंडा राज’ बताते हुए भाजपा पर ‘परिणामों के साथ छेड़छाड़ करने का’ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया.