Facial Recognition System एक प्रकार का बायोमेट्रिक software होता हे जो किसी व्यक्ति के चेहरे के महत्वपूर्ण फीचर्स का एक pattern बनाता हे और उसे face print के रूप में उस डाटा को स्टोर करता हे | और इस face print को स्टोर करने के लिए software , deep learning की algorithms का इस्तेमाल करता हे |
आज कल के मोबाईलो (smart phone ) के अंदर आने वाले high quality cameras की मदद से face को एक secure id के रूप में यूजर आसानी से उपयोग कर सकता हे | आपने iPhone X के बारे में तो सुना ही होगा यह दुनिया का सबसे पहेला smart phone था जिसके अंदर Facial Recognition System का उपयोग किया गया था मोबाईल को lock व unlock करने के लिए |
यह भी पड़े : Importance Of Machine Learning [In Hindi]
iPhone X के अंदर face को recognize करने के लिए infrared light को face के ऊपर डाला जाता हे और इसी infrared light की मदद से software यह पता लगा लेता की आपका चेहरा मोबाईल से कितना दूर हे और किस angle पर हे | फिर उसके बाद डॉट प्रोजेक्टर आपके चेहरे पर लगभग 30000 डॉट को बना देता हे इसी डॉट के pattern को IR Cameras की मदद से stored कर लिया जाता हे एक 3-d मॉडल के रूप में स्टोर कर लिया जाता हे और अब जब यूजर मोबाइल को unlock करने की कोशिश करेगा तो software के अंदर मौजूद machine learning algorithm उसको पुराने डाटा से match करेगा और अगर match हो जाता हे मोबाइल unlock हो जायेगा |
Applications Of Facial Recognition System:
यहा पर Facial Recognition System की applications के बारे में बात करेंगे की हम इसको कहा — कहा उपयोग कर सकते हे :
1. For Decrease Retail Crime :
Facial Recognition System का उपयोग हम चोर या criminal को पहचानने में कर सकते हे | Facial Recognition System किसी भी रिटेल दुकान पर आने वाले हर व्यक्ति को अपने large criminal database से मैच करेगा और यदि अगर कोई criminal किसी दुकान में जायेगा तो वह उसे पहले से अलर्ट कर देगा | जिसकी मदद से दुकानों पर होने वाली चोरियों को कम करा जा सकेगा |
यह भी पड़े : What is Neural Networks [In Hindi] ?
2. For Unlock Mobile Phone :
Facial Recognition System का उपयोग आज के समय में मोबाइलो को unlock करने में भी बहुत ज्यादा मात्रा में किया जा रहा हे | इसके अंदर मोबाइल के अंदर मौजूद डॉट प्रोजेक्टर infrared light की मदद से चेहरे के ऊपर बहुत सारे डॉट्स को प्रोजेक्ट कर देता हे और उन डॉट्स के pattern को IR कैमरा की मदद से face print के रूप में स्टोर कर लिया जाता हे |
3. Advertising :
Facial Recognition System का उपयोग हम advertise को दिखाने में भी कर सकते हे , इसकी मदद से हम यह पता लगा सकते की वह इंसान male हे या female हे, young हे या कोई old person हे फिर हम उसको उस हिसाब से advertise को दिखा सकते हे |
4. Finding Missing Person :
Facial Recognition System का उपयोग हम किसी गुमशुदा बच्चे या व्यक्ति को ढूंढने में भी कर सकते हे , जिसकी मदद से लोगो की जिंदगी को बचाया जा सकेगा |
यह भी पड़े : Linear Regression In Machine Learning [In Hindi]
5. Healthcare :
Healthcare के अंदर हम बीमारियों का पता लगाने में भी Facial Recognition System इस्तेमाल कर सकते हे , अभी कुछ समय पहले ही National Human Genome Research Institute के अंदर DiGeorge syndrome नामक बीमारी का पता लगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था |
और भी सारी ऐसी जगहे हे जहा पर Facial Recognition System का उपयोग किया जा सकता हे जैसे :school में attendance में , भीड़ में criminal को पहचानने में , social media में ,money transfer में आदि ऐसी कई सारी जगह हे जहा हम इसका इस्तेमाल कर सकते हे |
यह भी पड़े : What Is Supervised Machine Learning [In hindi]?
दोस्तों अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो please side में लगे बेल icon को दबाना न भूले जिससे आप Machine Learning In Hindi पर आने वाली नई पोस्ट को सबसे पहले प्राप्त कर सकते हे और साथ ही आपके मन में कोई सवाल और सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूले |
Machine Learning In Hindi पर ब्लॉग पडने के लिए धन्यवाद। ………